मथुरा: मासूम बालिका के साथ रेप और हत्या का मामला, एसएसपी ने एसआईटी गठित की

एक सीओ, चार इंस्पेक्टर और तीन दारोगा शामिल
प्रमुख संवाददाता
मथुरा। हाथरस की घटना से सबक लेते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने वृंदावन कोतवाली क्षेत्र स्थि एक गांव में बच्ची से दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले की जांच के लिए विशेष विवेचना टीम का गठन कर दिया है। इसमें एक सीओ, चार इंस्पेक्टर और तीन उपनिरीक्षक रखे गए हैं। यह टीम वैज्ञानिक आधार पर विधिपूर्वक कार्रवाई करेगी।

गौरतलब है कि 26 नवंबर को वृंदावन कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी बीनने गई एक बच्ची गायब हो गई थी। दूसरे दिन उसका शव मिला था। हत्यारे ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया है, जो विक्षिप्त है। एसपी सिटी उदयशंकर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने इस मामले में एसआईटी गठित कर दी है। जिसमें सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर वृंदावन अनुज कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम वृंदावन जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर मॉनीटरिंग सेल रोहन लाल, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच यशपाल सिंह और वृंदावन के तीन उपनिरीक्षक ललित शर्मा, नवीन कुमार और राजवीर सिंह को शामिल किया गया है। इस टीम की विधिविज्ञान प्रयोगशाला, सर्विलांस और स्वाट टीमें मदद करेंगी।

घर की चौखट पर धरना
वृंदावन। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में  बलात्कार की शिकार बनाकर मार डाली गई बालिका के परिवारिजन अब घर की चौखट पर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि वह पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं है। वारदात को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार के लिए वह गुहार लगा रहे हैं। असली हत्यारों की गिरफ्तारी न होने तक वह धरना पर बैठे रहेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*