मथुरा। कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। यह बात हम नहीं कर रहे हैं कि सरकार की ओर से आ रहे संकेत से स्पष्ट हो रहा है। कहा जा रहा है कि ठंड में कोरोना वायरस की चाल और तेज हो सकती है। ठंड में वायरस वातावरण की सतह पर ज्यादा देर तक टिक सकता है। समय-समय पर हाथों को धुलने में आलस भी भारी पड़ सकता है।
जानकार बता रहे हैं कि दीवाली के बाद वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार 300 से ज्यादा मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। विशेषज्ञों ने सर्दियों में वायरस का प्रसार और बढ़ने की आशंका जाहिर की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित के छींनके-खांसने व उसके संपर्क में आने से फैलते हैं। गर्मियों में लोग छत या खुले में दूर-दूर सोते थे। इससे भी वायरस के फैलने की आशंका कम थी। मथुरा में कोरोना संक्रमण के आ रहे केसों से लग रहा है कि कोरोना संक्रमण वायरस फिर से रफ्तार बढ़ा सकता है।
Leave a Reply