मथुरा।थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के घीया मंडी में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। आरोप है कि घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गयी लेकिन सूचना मिलने के घंटों बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मथुरा के थाना कोतवाली इलाके की घीया मंडी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बेमौसम हुई बरसात के चलते विद्युत पोल में अचानक करंट आने से मासूम कृष्णा की मोत हो गयी। विद्युत पोल में अचानक बारिश के चलते करंट आ गया, जब कृष्णा नामक बच्चा पोल से चिपक गया तो मौके पर मौजूद लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी मगर मौके पर नहीं पहुंचा और न ही विद्युत लाइन को सटडाउन किया। करंंट से मासूम कृष्णा पोल से ही चिपका रहा। आनन फानन में कुछ लोगों ने लाठी की मदद से मासूम को पोल से दूर किया और किसी तरह इलाज हेतु उसे अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया।
गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ हंगामा काटा और नारेबाजी की। गुस्साए परिजनों का आरोप है कि अधिकांश इलाकों में विद्युत पोल पर बिजली के तार लटके हुए हैं कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
Leave a Reply