मथुरा: परिक्रमा मार्ग में नहीं भरे गहरे गड्ढे, परिक्रमार्थी खा रहे ठोकर

मथुरा। अधिकमास शुरू होने के बाद भी नगर निगम प्रशासन ने क्षतिग्रस्त परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त नहीं किया है। परिक्रमा मार्ग में जगह सड़क टूटी होने से परिक्रमार्थियों को ठोकरें खाकर आगे बढ़ना पड़ रहा है।
अधिकमास में देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु नगर की पंचकोसीय परिक्रमा करते हैं। लेकिन परिक्रमा मार्ग में अटल्ला चुंगी चौराहा, रमणरेती स्थित सुनरख मोड़ एवं बाराह घाट मोड़ पर सड़क में गहरे गड्ढे बने हुए हैं। विदित हो कि अधिकमास शुरू होने से पूर्व मेयर डॉ.मुकेश आर्यबंधु ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर परिक्रमा मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाकर एक साइड में बालू डलवाने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों द्वारा परिक्रमा मार्ग में बालू डलवाने का कार्य तो कराया जा रहा है लेकिन अभी तक गड्ढों को नहीं भरवाया गया है। वहीं कई जगह स्ट्रीट लाइट भी बंद पड़ी हुई हैं। इसके कारण श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं।
परिक्रमा मार्ग में बालू डालने और स्ट्रीट लाइट सही कराने का कार्य चल रहा है। सड़क में हो रहे गड्ढों को भरवाने को निर्माण विभाग के जेई को निर्देशित किया गया है।
आशुतोष गुप्ता, कर अधीक्षक एवं पर्यवेक्षण अधिकारी नगर निगम

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*