यूनिक समय/ मथुरा। अक्षय नवमी पर सोमवार को कान्हा की नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु अक्षय पुण्य प्राप्ति के लिए नंगे पैर हरे कृष्णा-हरे रामा करते हुए प्रभु भक्ति में लीन होकर परिक्रमा कर रहे थे। परिक्रमा मार्ग में मानव श्रंखला टूटने का नाम नहीं ले रही थी। नंगे पैर चलकर श्रद्धालुओं ने दिखाया कि उनकी भक्ति में कितना दम है।
श्रद्दालुओं की परिक्रमा हल्की ठंड में बीती रात ही शुरू हो गई थी। भोर होते ही यह सिलसिला तेज हो गया। कई जगह संकरे और कई जगह कीचड़ भरे मार्ग भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रोक पा रहे थे। वह तो अपने ईश्वर की भक्ति में सराबोर थे।
पूरे परिक्रमा मार्ग में आस्था की डोर में बंधे श्रद्धालुओं से श्रीकृष्ण और राधा का प्रेम रस बरस रहा था। टोलियों के रूप में कोई तीन वन, तो कोई मथुरा की परिक्रमा लगा रहा था।
शहर की अंदर और बाहर की कॉलोनियों से लोग परिक्रमा में शामिल हुए। मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि के श्रद्धालुओं ने भी तीन वन और मथुरा की परिक्रमा लगाई। जगह-जगह गन्ना, मूली, गाजर आदि खाने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
महिलाओं ने चाट का भी आनंद लिया। कई स्थानों पर मेले जैसा नजारा रहा। समाज सेवियों ने प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा भी की। परिक्रमा मार्ग में जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। जाम से बचने के लिए पुलिस भूतेश्वर, महोली रोड, सरस्वती कुंड आदि क्षेत्र में श्रद्धालुओं और वाहनों को निकलवाती रही।
Leave a Reply