मथुरा: जंक्शन के तृतीय प्रवेश द्वारा पर बनेंगे जन साधारण टायलेट

मथुरा। मथुरा जंक्शन के तृतीय द्वार पर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए जन साधारण टायल के साथ साथ अन्य विकास कार्य कराएगा। रेलवे बोर्ड ने विकास कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तृतीय प्रवेश द्वार पर विकास कार्य कराने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था। रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। इसके तहत तृतीय प्रवेश द्वार पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 65 लाख से जन साधारण टायलेट बनवाए जाएंगे। इसके अलावा ग्रीन बेल्ट के साथ साथ वाहन पार्किंग का भी निर्माण यहां कराया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन डायरेक्टर एनपी सिंह ने बताया कि जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार पर विकास कार्य करीब करीब पूरे हो चुके हैं। अब तृतीय प्रवेश द्वार पर विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे। सभी विकास कार्य रेलवे द्वारा कराए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने हमारे द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो कराए जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*