मथुरा: नामचीन ज्वैलर्स की हत्या करने को भेजे दो बदमाश पकड़े

चौथ में दस लाख रुपये न देने बौखाए जेल में बंद रंगदार पंकज बौखलाया
संवाददाता
यूनिक समय/ मथुरा। होली गेट इलाके के नामचीन ज्वैलर्स की हत्या करने के इरादे से आए दो बदमाशों ने पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें इससे पहले सेवर (भरतपुर) जेल में बंद एक अपराधी ने नामचीन ज्वैलर्स से दस लाख रुपये चौथ वसूली के लिए फोन किया था। ज्वैलर्स की शिकायत पर पुलिस सतर्क हो गई और उसने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने मीडिया को बताया कि आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि नामचीन ज्वैलर्स को हत्या करने के इरादे से दो बदमाश भरतपुर से सतोहा क्षेत्र में आए हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने फोन कॉल ट्रेस कर सतोहा बैरियर के पास मुठभेड़ के बाद दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम क्रमश: अमर सिंह निवासी सारस चौराहा अजीत नगर मथुरा गेट भरतपुर तथा जसवीर निवासी हैलेक थाना कुम्हेर बताए। इनके पास से लूटी गई एक वाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया। इन बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई। बताया जाता है चौथ ना मिलने से बौखलाए सेवर जेल में बंद पंकज शर्मा ने इन दोनों बदमाशों को मथुरा भेजा था ताकि वह नामचीन ज्वैलर्स के स्वामी की हत्या कर सकें। गौरतलब है कि भरतपुर प्रशासन ने पिछले दिनों मथुरा पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जेल में बंद पंकज शर्मा के पास से तलाशी में कई फोन और सिम कार्ड बरामद किए थे। मोबाइल फोन ना होने से परेशान पंकज ने इन दोनों बदमाशों को ज्वैलर्स को सबक सिखाने के लिए मथुरा भेजा था। एसपी सिटी केअनुसार पकड़े गए दोनों बदमाशों में से अमर सिंह बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है । हत्या के एक मामले में वह कई साल जेल भी रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में हाइवे थाना प्रभारी विनोद कुमार, स्वाट टीम प्रभारी सधुवन राम गौतम, एसओजी प्रभारी धीरज कुमार गौतम आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*