
बड़ी संख्या में लोग पहुंचे कलेक्टेÑट
खाकीवर्दी में आए लोग अखाड़े से बुलाकर ले गए
संवाददाता
मथुरा। बलदेव थाना क्षेत्र के नगला उदय सिंह अखाड़े में कसरत करते एक पहलवान को उठा लेने की खबर से हड़कंप मच गया। जानकारी में आया कि पुलिस की गाड़ी में खाकीवर्दी जवान आए थे। वह पहलवान को अपने साथ ले गए।
बताया गया कि सुबह लगभग 6 बजे नगला उदय सिंह के अखाड़े पर पहलवान गब्बर सिंह (27) व्यायाम कर रहा था। इसी दौरान पुलिस वर्दी धारी लोगों से भरी दो जीपें और दो बाइक आकर अखाड़े के पास रूकी और देखते ही देखते गब्बर को एक गाड़ी में डालकर ले गए। ग्रामीण अखाड़े पर एकत्रित हो गए और पहलवान की तलाश में निकल पड़े। बलदेव पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर जिला मुख्यालय आ गए। भीड़ की खबर पर पहुंचे सदर बाजार थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि वह मामले की छानबीन करा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना था कि सादाबाद पुलिस इस पहलवान को किसी मामले में पूछताछ के लिए ले गई है।
Leave a Reply