मथुरा की यहीं पुकार, ऊपर रेल नीचे कार, रेल प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे

Mathura news

यूनिक समय । मथुरा  वृंदावन रेल लाइन के गेज परिवर्तन का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा। मथुरा के निवासियों ने जहां इस प्रोजेक्ट में बदलाव की मांग को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है वहीं वृंदावन के निवासियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से वृंदावन के विकास में चार चांद लग जायेंगे। मथुरा के निवासियों ने इस प्रोजेक्ट में बदलाव की मांग करते हुए ऊपर रेल नीचे कार यही मथुरा की पुकार का नारा देते हुए वृंदावन से मथुरा तक पैदल मार्च किया।

मथुरा वृंदावन रेल लाइन के निर्माण कार्य  को लेकर आंदोलन-Mathura news

मथुरा वृंदावन रेल लाइन के गेज परिवर्तन और वृंदावन स्टेशन के किए जा रहे निर्माण कार्य में बदलाव की मांग को लेकर रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया के साथ वृंदावन स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने मथुरा के निवासियों के साथ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला।

मथुरा वृंदावन के बीच मीटर गेज रेल ट्रैक था। इसे हटाकर रेलवे ब्रॉड गेज में परिवर्तित कर रहा है। इसके साथ ही वृंदावन स्टेशन को टर्मिनल के रूप में डिजाइन कर रहा है। मथुरा के निवासी इस ट्रैक को पिलर पर बनाए जाने और नीचे सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे नेताओं ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

प्रदर्शन करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने वृंदावन स्टेशन से पैदल मार्च शुरू किया। जिसका समापन मथुरा जंकशन पर हुआ। प्रदर्शन करने पहुंचे रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके 35 साल के राजनीतिक जीवन में यह पहला प्रोजेक्ट है जिसके वर्तमान स्वरूप का पक्ष और विपक्ष दोनों एक साथ विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह प्रोजेक्ट नहीं रुका तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

मथुरा वृंदावन रेल लाइन के समर्थन में आये लोग – Mathura news

मथुरा वृंदावन रेल लाइन के समर्थन में वृंदावन के निवासियों ने बैठक की। इस बैठक में शामिल हुए लोगों ने कहा कि यह रेल लाइन 160 वर्ष से ज्यादा पुरानी है जो कि एक ऐतिहासिक लाइन है। वर्तमान में जो प्रोजेक्ट लाया गया है वह वृंदावन के विकास में चार चांद लगा देगा। किंतु कुछ लोगों द्वारा नासमझी दिखाते हुए इस प्रोजेक्ट का विरोध किया जा रहा है।

बैठक के दौरान रेल लाइन के समर्थन में रेल संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया। इसका संयोजक श्याम सुंदर गौतम और अध्यक्ष संजीव सिंह बाबा को बनाया गया।

बैठक में श्याम सुंदर गौतम ने कहा कि मथुरा में कुंवर नरेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा द्वारा यह स्वीकार किया गया कि मथुरा से वृंदावन तक रेलवे की 200 फीट चौड़ी जगह है। अतः रेल प्रशासन से मांग करते हैं कि सबसे पहले उस जगह को खाली कराया जाए। इसके बाद सभी लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए रेलवे प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए। ।

यह भी पढ़े -मथुरा में डकैती की योजना बनाते आठ बदमाश गिरफ्तार

रेल संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजीव सिंह बाबा ने बताया कि 11 सदस्यीय वर्किंग कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी वृंदावन में जन जागरूकता का काम करेगी। इस अभियान के तहत वृंदावन के निवासियों को इस प्रोजेक्ट से होने वाले लाभ के बारे में बताया जाएगा। यह कमेटी वृंदावन के मंदिर,मठ,आश्रम,संस्थाओं के अलावा भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय से भी पत्राचार के माध्यम से संपर्क करेगी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*