मथुरा का सितारा: मोहित छोड़ गया अपनी यादें

जिंदगी की जंग जवानी में हारा
पवन गौतम
यूनिक समय, मथुरा। कान्हा की नगरी से चकाचौंध कर देने वाली मुम्बई नगरी तक पहुंच सिने स्टार बने मथुरा के सितारे मोहित बघेल की दुखद निधन की खबर से हर कोई शोक में डूब गया। किसी को सहज विश्वास ही नहीं हुआ कि मोहित हम सब को छोड़कर चला गया। दुखद खबर की पुष्टि होने पर सभी बोले.. विधाता यह क्या किया। बहुत कम समय में मोहित ने अपनी इमेज बना ली थी।


मथुरा का सितारा झींगुरपुरा के रहने वाला 27 वर्षीय मोहित बघेल इतनी जल्दी विलुप्त हो जाएगा, किसी ने सोचा नहीं था। उससे तो बहुत उम्मीद थी। लेकिन विधाता के आगे किसी की चलती नहीं है। कई माह से कैंसर से जूझ रहे मोहित बघेल ने सुबह के वक्त हार मान ली। वह हम सबको छोड़कर अलविदा कह गया। उन्होंने फिल्म ‘रेडी’ से लोगों के दिल में जगह बनाई। फिर उन्होंने आगे बढ़ते हुए युवा, 21 तोपों की सलामी, गली-गली में चोर समेत कई फिल्मों में काम किया। जल्द वह बंटी और बबली फिल्म में नजर आने वाला था, जिसकी शूटिंग जनवरी में शुरु हो चुकी थी। मोहित बघेल ने अपने करियर की शुरूआत कॉमेडी शो छोटे मियां के साथ की थी। मोहित बघेल का जन्म 7 जून 1993 को झींगुर पुरा (मथुरा) में हुआ था। उन्हें बचपन के दिनों से ही अभिनय में रुचि थी। इसलिए उन्होंने स्कूल में नाटकों और वाद-विवाद में भाग लिया। उन्होंने 2011 में सलमान खान और आसिन के साथ फिल्म ‘रेडी’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। इसमें उसने छोटे चौधरी का किरदार किया था। इस किरदार के माध्यम से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्हें फिल्म ‘उमा’ में जिमी शेरगिल, संजय मिश्रा, ओम पुरी के साथ मुख्य भूमिका में भी देखा गया था। वहीं 2019 में मोहित परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म जबरिया जोड़ी में भी नजर आए थे।


निर्देशक और लेखर राज शांडिल्य ने कहा, ‘वो बहुत जल्दी चला गया। उसका पिछले 6 महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। मैंने उससे 15 मई को बात की थी और उस वक्त वो ठीक थी, उसने ठीक होना शुरू कर दिया था। वो अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ मथुरा में था।’


उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था । देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी हैै जल्दी से ठीक होके आजा। उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है, इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतजार करुंगा…और तुझे आना ही पड़ेगा। राज के इस ट्वीट के बाद फिल्म जबरिया जोड़ी में मोहित के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने मोहित के निधन पर दुख व्यक्त किया है। अंत में यूनिक समय की ओर से मथुरा के सितारे मोहित बघेल को श्रद्धांजलि।

झींगुरपुरा के रहने वाले नितेश रोहेरा को मोहित बघेल के निधन की खबर से बड़ा गम है। वह मोहित बघेल के पड़ोसी हैं। कहते हैं कि उसका नेचर काफी चुलबुला था। सोनी टीवी पर लाफ्टर चैलेंज से उसने शुरुआत की थी। मोहित बघेल का अलविदा कहकर चले जाना झींगुरपुरा में रहने वालों को एक लंबे अर्से कर खलेगा। उसकी याद आएगी। उसने मुम्बई जाकर अपने परिवार के साथ-साथ मथुरा के नाम पर चार चांद लगाए थे।
—नितेश रोहेरा

सेंट पाल्स सीनियर सेंकेंड्ररी स्कूल चंद्रपुरी धौलीप्याऊ के चेयरमैन विन्सेंट पॉल का कहना है कि मोहित बघेल दोनों स्कूलों को टेलेंट स्टूडेंस था। कक्षाa पांचवी तक वह जूनियर ब्रांच में पढ़ा। कक्षा छह के बाद वह सीनियर ब्रांच में आ गया। उसके निधन की खबर से झटका सा लगा है। एक कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोहित बघेल ने कार्यक्रम में टेलर की भूमिका निभाई और नाप लेने के लिए उनके पास आया।
—विन्सेंट पॉल

 

फोटो: Instagram@rohanmehraa

 

Mohit Baghel Dies : सलमान खान के साथ फिल्म ...

read the family statement after the death of actor Mohit Baghel ...

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*