बांके बिहारी के दर्शन करके की पूजा अर्चना
— प्रदेश के तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री का भाजपा के विधायक व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश के प्रावैधिक और चिकित्सा शिक्षा कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने बुधवार को मथुरा पहुंचे। जहां सिविल लाइन्स स्थित पी.डब्लू.डी. गेस्ट हाउस पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता और विधायकों से मुलाकात की।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश के प्रावैधिक और चिकित्सा शिक्षामंत्री आशुतोष टंडन ने प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की 17 जातियों को योगी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति में शामिल करने पर मायावती के द्वारा लगाए गए आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन की करारी हार से मायावती हताश और निराश है। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को जनादेश मिला है। उससे कहीं ना कहीं विपक्ष हताश है। प्रदेश में योगी सरकार सर्वजन हिताय के लिए कार्य कर रही है। जबकि मायावती ने अपने शासन काल में सरकारी अधिकारियों का दुरुपयोग किया था। मायावती ने कभी भी जनहित और सामाजिक समरसता के लिए काम ही नहीं किया है। इसी कारण प्रदेश की जनता ने गठबंधन को स्वीकार नहीं किया। जिन 17 जातियों को प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति में शामिल किया है उनको कोर्ट के आदेश के बाद सरकार की यह कार्यवाही थी। यह कार्यवाही बहुत पहले हो जानी चाहिए थी। वास्तव में ये जातियां बहुत ही उपेक्षित हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व्यवस्थाओं को लेकर हमारी सरकार काफी चिंतित है। स्वास्थ्य विभाग कार्यों में तेजी लाने के लिए और बेहतर काम करने के लिए पूरी तरह कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली लोगों को सुविधाओं में कोई भी कोताही बरती नहीं जाएगी। अब अस्पतालों से किसी भी मरीज को बिना इलाज के नहीं लौटाया जाएगा। शिक्षा के गिरते स्तर पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शिक्षा को लेकर हमारी सरकार बेहतर काम कर रही है। ताकि शिक्षा का स्तर को ऊपर पहुंचाया जा सके। शिक्षा का स्तर पिछले 16 साल में अभी तक नहीं बढ़ा था, हमारी सरकार ने 16 साल के बाद शिक्षक भर्ती कराई है, जबकि 16 साल से अभी तक कोई शिक्षक भर्ती नहीं हो पाई थी। शिक्षा को लेकर भी हमारी सरकार बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है।
इस दौरान गेस्ट हाउस के सभाकक्ष में उन्होंने जहां जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और जनपद में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। मथुरा पहुंचने पर बल्देव से भाजपा के विधायक पूरन प्रकाश, गोवर्धन के विधायक कारिंदा सिंह, नगर निगम के मेयर डॉ. मुकेश आर्यबंधु, भाजपा जिलाध्यक्ष नगेन्द्र सिंकरवार, डीडी गर्ग,एसके शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
यहां के बाद प्रावैधिक एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन बुधवार को वृन्दावन पहुंचे। जहां सर्वप्रथम उन्होंने नगर के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मोदी जी के सरकार बनाने के बाद विकास कार्यो में लगातार तेजी आई है। इसलिये देश की जनता ने पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री पद पर आसीन कराकर अन्य पार्टियों को मुंहतोड़ जबाब दे दिया है।
इससे पूर्व मंदिर पहुंचने पर श्री टंडन का जोशीला स्वागत पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश गौतम, सुनील चतुर्वेदी, राजू, गोपाल, लव कुमार शर्मा, आदि के अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किया।
Leave a Reply