नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के 12वीं के नतीजे घोषित कर दिये गए हैं।83.01 प्रतिशत छात्र इस बार पास हुए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। CBSE बोर्ड 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट bseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि इस बार CBSE के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट www.google.com गूगल के सर्च पेज पर भी उपलब्ध होंगे।गौरतलब है कि इस साल 10वीं और 12वीं में 28 लाख स्टूडेंट ने बोर्ड परीक्षा दी थी। जहां 10वीं में 16.38 लाख स्टूडेंट परीक्षा में बैठे थे वहीं 12वीं में 11.86 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। CBSE 12th में नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 500 से 499 नम्बर लाकर टॉप किया है। मेघना नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल से हैं। मेघना के सिर्फ इंग्लिश में 100 में से 99 नंबर आए हैं, जिस वजह से उनके टोटल मार्क्स 500 में से 499 हुए। इसके अलावा हिस्ट्री, जियोग्राफी, साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स इन चारो विषयों में उन्हें 100 में से 100 नंबर मिले हैं।
Leave a Reply