निजी करण के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन

कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, योगी के विरूद्ध लगाये नारे
मथुरा। प्रदेश सरकार की तानाशाह नीति की विरोध में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए सोमवार की सुबह एक ज्ञापन जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र को सौंपा।
सफाई कर्मचारी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 27 जिलों में सफाई कार्य का निजीकरण किये जाने से क्षुब्ध थे। इसके विरोध में वे आज विभिन्न सफाई कर्मचा​री संगठनों के तत्वावधान में संयुक्त रूप से सड़कों पर उतरे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन पत्र जिला अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र को
सौंपा। इस दौरान सफाई कर्मचारी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के विरोध में जमकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। सफाई कर्मचारियों का उत्साह विभिन्न संगठन व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढाया। ज्ञापन के माध्यम से सफाई कर्मचारियों ने मांग की कि दलितों व गरीब मजदूरों से स्थायी रोजगार के अवसर नहीं छीने जाये और सरकार सफाई कार्य निजीकरण के फैसले को वापस ले।
प्रदर्शन में नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के नेता श्याम मुरारी चौहान, उत्तम चंद्र सहजना, विनेश सनवाल वाल्मीकि, डा. एस. पी. सिह, वरुण वाल्मीकि, सुरेश चंद्र चौहान, बंटी चौटेला, ओम प्रकाश प्रधान, दयाल खरे, दिनेश खरे, राजकुमार चौहान, बबलु कश्यप, राहुल चौहान, नीरज वाल्मीकि, तोता बालमीकि, निखिल सनवाल, वीरू मेहरा, बबली वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि, राजू बोदन सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*