याओंडेः कैमरुन ने उत्तरी क्षेत्र सोइरम में आतंकवादी संगठन बोको हराम के हमले में 5 सैनिक शहीद और 9 अन्य घायल हुए हैं। सेना ने सोमवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी हैं। बयान में कहा गया कि बोको हराम के आतंकवादियों ने शनिवार रात सोइरम इलाके में एक मकान में आग लगा दी और इसी इलाकें में एक सैन्य कमांड चौकी पर भी हमला कर दिया।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हमले में 5 सैनिक शहीद और 9 सैनिक घायल हुए हैं। सेना ने आतंकवादियों के हथियारों को जब्त कर लिया हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी बोको हराम ने करावा क्षेत्र में हमला किया था, जिसमें 2 नागरिकों की मौत हो गई थी। सुरक्षा रिपोटरें के अनुसार वर्ष 2014 से उत्तरी क्षेत्र में बोको हराम के हमलों में अब तक 2 हजार लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि पिछले एक साल में हमलों में कमी आई है।
Leave a Reply