राजस्थान में सियासी घमासान जारी है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह सेखावत ने आरोप लगाया कि जैसलमेर के होटल में बंद विधायकों के फ़ोन टैपिंग, इंटरकॉम टैपिंग, होटल में मोबाईल जैमर लगाया जा रहा हैं। चुने हुए विधायकों को भेड़ बकरियों की तरह हांक कर, डरा – धमका कर, निगरानी में रख कर, उनकी जासूसी कर कौन से लोकतंत्र को बचाने की नौटंकी कर रहें हैं गहलोत जी ?
भाजपा नेता को दरोगा ने जड़ा थप्पड़, घसीट कर ले गया थाने, जानें क्या था मामला
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘जैसलमेर के होटल में बंद विधायकों के फ़ोन टैपिंग, इंटरकॉम टैपिंग, होटल में मोबाईल जैमर लगाना…गहलोत जी, इतना भय?!! इतना अविश्वास?!!गहलोत जी, इतना भय?!! इतना अविश्वास?!!’
जैसलमेर के होटल में बंद विधायकों के फ़ोन टैपिंग, इंटरकॉम टैपिंग, होटल में मोबाईल जैमर लगाना…
गहलोत जी, इतना भय?!! इतना अविश्वास?!!#RajasthanPoliticalCrisis
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 7, 2020
Leave a Reply