राज्य मंत्री: अंबिका चौधरी को बताया भू माफिया

बलिया। प्रदेश के भूमि एवं जलसंसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी भू-माफिया के रूप में चिह्नित किए गए हैं। लखनऊ में शिक्षण संस्थान के नाम पर कब्जा की गई जमीनें उनसे वापस कराई गई हैं। अपने शासन काल में गलत रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने जितनी जमीनों पर कब्जा कराया था। उन्हें हर हाल में वापस लिया जाएगा। यही नहीं, लोकसभा चुनाव के बाद पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

राज्यमंत्री ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि सरकार में मंत्री होने के बाद भी पूर्व मंत्री के इशारे पर मुझे फोन पर गालियां दी जा रही हैं पर पूर्वमंत्री को कहीं से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। सदर तहसीलदार ने डीएम को जो रिपोर्ट भेजी है उसके मुताबिक पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी तथा उनके परिवार के लोगों ने कई जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया है। उन्होंने अपने मंत्रित्व काल में फेफना थाने को तिराहे से हटाकर गांव में थाना भवन बनवाकर कब्जा कर लिया। इस जमीन में उनकी जो जमीन थी वह एनएच में थी जिसे बदल कर थाने और मवेशी, अस्पताल वाली जमीनें ले ली। जितनी जमीन उनके परिवार के लोगों के नाम से है उससे अधिक कब्जा है। चुनाव बाद ये कब्जे हटवाए जाएंगे।
बौखला कर बयान दे रहे उपेंद्र तिवारी: अंबिका : पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि बलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की हार सुनिश्चित जानकर उपेंद्र तिवारी निराशा में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। मेरी मानहानि करने के उपक्रम में न्यायालय की अवमानना कर रहे हैं। मंत्री पद जाने की आशंका से वे बौखला गए हैं । न्यायालय में लंबित प्रकरण में सरकार का मंत्री ऐसा बयान दे यह ठीक नहीं है। उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं इस संबंध में 23 तारीख को परिणाम आने के बाद समुचित कानूनी कार्रवाई करूंगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*