आतंकवाद से निपटने के लिए मंत्री राजनाथ सिंह ने संभाली कमान

नई दिल्ली, एएनआइ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आधिकारिक तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक भी मौजूद रहे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के अफसरों और तीनों सेनाओं के प्रमुखोंं के साथ पहली बैठक की। रक्षा मंत्रालय का चार्ज संभालने से पहले राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मोमोरियल पहुंचे। नेशनल वॉर मोमोरियल में राजनाथ सिंह ने जवानों को नमन किया।

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और जी किशन रेड्डी ने भी गृह मंत्रालय में अपना कार्यभार संभाला।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने देश के नए गृह मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उनके साथ गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे। गृह मंत्रालय पहुंचने पर अफसरों ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया।

नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि और किसान कल्याण मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाला।

बता दें कि नई सरकार में राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, अमित शाह को गृह मंत्रालय, जबकि एस. जयशंकर को विदेश मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। नितिन गडकरी को सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम जबकि स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्रालय के साथ साथ महिला और बाल विकास मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*