
मुंबई: मिस वर्ल्ड 2019 का खेताब मिस जमैका की टोनी एन सिंह के सिर पर सज गया है. इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व मिस इंडिया 2019 सुमन राव ने किया. सुमन राव के सिर पर ये ताज तो सज नहीं सका, लेकिन वह इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं, फ्रांस ओफेली मेजिनो फर्स्ट रनर अप रहीं. इस प्रतियोगिता में 117 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. टोनी एन सिंह को मेक्सिको की मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंस ने स्टेज पर ताज पहनाया. टॉप पांच सूची में मिस फ्रांस, जमैका, भारत, ब्राजील और नाइजीरिया की सुंदरियां रहीं. इस साल हुए मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स दोनों में एक खास बात ये रही कि दोनों का ताज अश्वेत सुंदरियों के सिर पर सजा है.

सुमन राव उदयपुर के एक गांव की रहने वाली हैं. 21 साल की सुमन राव को MISS INDIA 2019 चुना गया था.

सुमन के पिता का नाम रतन सिंह राव है और माता का नाम सुशीला कुंवर है. सुमन के दो भाई हैं. सुमन के परिवार ने करीब 20 साल पहले उदयपुर छोड़ दिया था और मायानगरी मुंबई में आकर रहने लगे.

सुमन की पढ़ाई मुंबई से हुई है. वह मुंबई से ही CA की पढ़ाई कर रही हैं और मॉडलिंग में भी करियर बना रही है.

दुनिया में तीसरी सबसे ब्यूटीफुल गर्ल यानि सुमन राव अच्छी डांसर भी हैं. सुमन ट्रेंड कत्थक डांसर हैं.

वह सोशल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर राजस्थान से जुड़ी तस्वीरें और कल्चर की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.

इसके अलावा उन्होंने स्पोर्ट्स में भी काफी रूचि है.सुमन ने मिस इंडिया के लिए अपना ऑडिशन उदयपुर से ही दिया था. मिस वर्ल्ड 2019 में तीसरे स्थान पर रहीं.
Leave a Reply