
यूनिक समय, कोसीकलां। हरियाणा के मेवात इलाके में करीब सवा माह पहले हुई मोबाइल खेप के गायब होने के मामले में पुलिस नें दबिश देकर एक मोबाइल पकड़ा। पूछताछ के बाद एक मोबाइल विक्रेता की दुकान पर भी दबिश दी है।
घटनाक्रम के अनुसार नूहं मेवात के थाना सदर इलाके से 5 नवंबर को उड़ान कंपनी के मोबाइल की गुहाटी से झज्जर हरियाणा जा रही खेप को चालक दल ने लुटेरों से मिलीभगत कर गायब करा दिया था। इस मामले में थाना सदर में चालक इस्ताक निवासी नंदेरा भरतपुर राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। थाना सदर पुलिस उसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।
पुलिस को कुछ मोबाइलों की लोकेशन कोसीकलां थाना क्षेत्र में मिल रही थी। रविवार को पुलिस टीम थाना कोसीकला पहुंची। हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर एक महिला उपभोक्ता को मोबाइल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया। उस मोबाइल को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला ने शहर के अग्रसेन मोबाइल स्टोर का बिल दिखाया है।
हरियाणा पुलिस अब मोबाइल स्टोर संचालक से पूछताछ कर रही है।ं पुलिस ने मोबाइल शॉप संचालक से मोबाइलों के बिल एवं खरीद के अन्य दस्तावेज मांगे हैं । साथ ही उसे थाने आने के लिए नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला ने बिल दिखाते हुए बताया है कि उसने यह अग्रसेन मोबाइल स्टोर की दुकान से 7000 में खरीदा था।
Leave a Reply