मिशन यूपी: हम जोकर नहीं, रिंग मास्टर हैं: ओवैसी

बहराइच। यूपी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के यूपी में चुनाव लड़ने के फैसले के बाद सियासी हलचल तेज है। अपनी पार्टी के पकड़ मजबूत करने के साथ अब ओवैसी विपक्ष पर लगातार हमला कर रहे हैं। यूपी के बहराइच में गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी ने AIMIM के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान AIMIM चीफ ने योगी सरकार और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा के इस प्रदेश में हम अपनी हिस्सेदारी मांगते हैं। हम अपने वोट से आगे बढ़ेंगे और विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

समाजवादी पार्टी का बिना नाम लिए ओवैसी ने कहा हम सर्कस के जोकर नही, रिंग मास्टर हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में लोगों को अस्पताल नहीं मिल रहा था. दवाइयां नहीं मिल रही थी। गंगा किनारे लाशें थीं। अब तमाम सियासतदानों को समझना चाहिए कि ये खजूर खिलाने से या इफ्तार की दावत देने काम नहीं चलेगा। अब सर्कस के जोकरों का नाटक खत्म होगा।

ओवैसी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि योगी सरकार का मुकाबला उन यतीमों से होगा जिन्हें योगी सरकार ने यतीम बना दिया। सीएम योगी का मुकाबला उन बेरोजगारों से होगा जिन्हें साढ़े चार सालों में रोजगार नहीं मिला। मीडिया चाहती है कि ओवैसी की सख्शियत को सामने रखकर योगी का मुकाबला किया जाए। ओवैसी उन बेवाओं, उन यतीम बच्चों की आवाज़ बनकर उठेगा। ओवैसी एक शख्स का नाम नहीं है बल्कि उन नौवजनों के सपनो उम्मीदों का नाम है।

ओवैसी ने सीएम योगी पर निशाना साधा और कहा कि यूपी में सिर्फ 3 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने कहा, “हम सीएम योगी से कहना चाहते हैं कि पहले लोगों की जान बचाएं। हम आप सभी से कह रहे हैं आप लोग दोनों वैक्सीन लगवाएं। ओवैसी ने कहा मजलुमों को उनका हक दिलाने के लिए हम आज यहां मिलकर एक साथ आए है, मजलुमों को उनका हक मिलना चाहिए. कोरोना काल में आज बहराइच में औवैसी की इस जनसभा में हजारों की भीड़ मौजूद रही। इस दौरान कोरोना के नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*