दुरूपयोग: गूगल—फेसबुक और अमेजन जैसी बड़ी टेक कंपनियां जांच के घेरे में!

नई दिल्लीे। इंटरनेट यूजर की निजी जानकारियों के दुरुपयोग और कारोबार बढ़ाने के लिए दबदबे का गलत इस्तेमाल करनेको लेकर गूगल, फेसबुक और अमेजन जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। अमेरिकी न्याय विभाग ने इन कंपनियों की कार्यप्रणाली की व्यापक जांच शुरू की है। विभाग पता लगाएगा कि कहीं ये कंपनियां अपनी शक्ति का दुरुपयोग तो नहीं कर रही है। अगर पुख्ता सबूत मिलता है तो कंपनियों को नए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है या उन्हें छोटी-छोटी कं पनियों में तोड़ा जा सकता है ।

क्या है चिंताएं
अमेरिका, यूरोप समेत तमाम देशों में गूगल, फेसबुक और अमेजन जैसी कंपनियों की बढ़ती ताकत पर सवाल उठ रहे हैं। इनके विशालकाय स्वरूप और एकाधिकारवादी व्यवहार से बाजार में प्रतिस्पर्धा खत्म होने का खतरा है। डाटा के दुरुपयोग और उसके लीक या अनुचित इस्तेमाल होने को लेकर इंटरनेट कंपनियों की जवाबदेही तय करने की मांग तेज हो रही है।

फेसबुक : निजता में सेंध पर फंसी
फेसबुक पर ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका को डाटा बेचने और उसके गलत इस्तेमाल का मामला सामने आ चुका है। अमेरिकी नियामक ने फेसबुक पर 34 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। एनालिटिका डाटा चोरी मामले की जांच में शेयर बाजार नियामक के साथ समझौते में भी फेसबुक ने 10 करोड़ डॉलर का जुर्माना अदा किया। यूरोपीय
आयोग ने भी उस पर 11 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया।

गूगल : गलत लाभ लेने का आरोप

गूगल पर पहुंच और ताकत का इस्तेमाल कर सर्च इंजन को प्रभावित करने का आरोप है। सर्च के दौरान गूगल प्रतिस्पर्धी कंपनियों के उत्पाद को नहीं दिखाता या नीचे रखता है। गूगल विज्ञापन को भी प्रमुखता से ऊपर दिखाता है। गूगल को फोन पर सर्च के दौरान उत्पाद दिखाने में अनियमितता को लेकर जांच का सामना करना पड़ा है। दूसरी कंपनियों ने भी भेदभाव के आरोप लगाए हैं ।

गूगल : गलत लाभ लेने का आरोप
अमेजन को तीसरे पक्ष के व्यापारियों पर बढ़त हासिल करने के लिए डाटा के गलत इस्तेमाल का आरोप है। इसमें ग्राहक और प्रतिद्वंद्वी कंपनी दोनों शामिल हैं। आरोप है कि अमेजन ने अपने ब्रांड को ही अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक बढ़ावा देता है। वह इस तरह अपने उत्पाद को ग्राहक को खरीदने पर मजबूर करता है। अमेजन पर खुदरा उद्योग को नष्ट करने का आरोप लगाया।

भारत सतर्क
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचाने से जुड़े मामले में गूगल के खिलाफ जांचSet featured image के आदेश दिए हैं। आयोग ने कहा कि एंड्रॉयड के विकल्प का इस्तेमाल करने को लेकर मोबाइल फोन निर्माताओं की क्षमता को घटाया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*