मोदी सरकार चार साल: सभी मोर्चों पर फेल साबित हुई- मायावती

दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल का आज चार साल पूरा हो गया। इस मौके पर बीजेपी जश्न मना रही है और सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है, वहीं कांग्रेस इस दिन को पूरे देश में ‘विश्वासघात दिवस’ के रूप में मना रही है. कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के कार्यकाल को विफल बताने में जुटी है, वहीं भाजपा ये बताने की कोशिश कर रही है कि मोदी सरकार की योजनाओं से देश के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार के चार साल को पूरी तरह से फेल करार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चों पर फेल साबित हुई है। पीएम मोदी अपने हर कदम को ऐसे बताते हैं, जैसे उन्होंने कुछ ऐतिहासिक किया है। यही वजह है कि पेट्रोल के दाम उनके कार्यकाल में सबसे ऊंचे स्तर पर है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार 4 साल पूरे होने का जश्‍न करोड़ों रुपये खर्च करके मना रही है। जबकि उन्‍हें यह रकम जनकल्‍याण में खर्च करनी चाहिए। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार अभी तक पूरी तरह झूठ बोलने वाली साबित हुई है। उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए स्लोगन सृजन और सेल्फ प्रमोशन में A+ का ग्रेड दिया है। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने केवल जनता से वादे किए हैं, लेकिन उसमें से एक को भी पूरा नहीं किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*