मोदी का पावरपैक प्लान: 24 घंटे मिलेगी सभी को बिजली !

नई दिल्ली। देश की कमान एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल गई है। लोकसभा चुनाव नतीजों में NDA को मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब नई सरकार के नए एजेंडे को लेकर चर्चाएं तेज हो रही है. नई सरकार के सामने सुधारवादी फैसलों की रफ्तार देने की बड़ी चुनौती होगी. मंत्रालयों ने सरकार के शुरुआती 100 दिन के एजेंडे पर काम करना शुरू भी कर दिया है. इस बार पावर सेक्टर के पावरपैक प्लान में सभी को 24 घंटे बिजली देने की सभी रुकावटों को दूर करना है

आइए जानें पावर सेक्टर के नए प्लान के बारे में…

पावर सेक्टर के लिए 100 दिन का एजेंडा

पावर सेक्टर में तय समय के दौरान एनपीए समस्या को दूर करने का रोडमैप बन रहा है.
चौबीसों घंटे बिजली देने की राह में रुकावटों को दूर करने की रणनीति पर काम होगा.
पावर सेक्टर में सुधार के लिए मंत्री समूह की सिफारिशों की समीक्षा होगी
थर्मल पावर प्लांट्स के बकाए के भुगतान के लिए मैकेनिज्म तैयार होगा.

मोदी सरकार, मोदी सरकार का समाचार, मोदी सरकार की योजनाएं, मोदी सरकार की योजना, मोदी सरकार का एजेंडा, मोदी सरकार का 100 दिन एजेंडा
डिस्कॉम की वित्तीय हालत को तय समय में सुधारने का रोडमैप तैयार होगा.
बिजली डिस्ट्रीब्यूशन घाटे को 15 पर्सेंट से कम लाने की डेडलाइन तय होगी
डिस्कॉम की वित्तीय हालत में सुधार के लिए उदय स्कीम-II का रोडमैप तैयार होगा.
ग्राहकों के अलावा इंडस्ट्री को भी चौबीसों घंटे बिजली देने का रोडमैप बनेगा.
संशोधित टैरिफ पॉलिसी पर सहमित बनाने को प्रयास होगा
पावर सेक्टर में एनपीए 5.9 फीसदी के करीब है.
पावर सेक्टर का एनपीए दूर करना सरकार की प्राथमिकता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*