मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन विधेयक लागू होने के फैसले के बाद से ही देशभर में हंगामा मचा हुआ है। कई जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहा है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि मोदी सरकार एक और ऐसा ही बड़ा फैसला लेने वाली है, जिससे फिर देश जल सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विवादित नागरिकता संशोधन अधिनियम का यह कहते हुए बचाव किया है कि इसे 130 करोड़ नागरिकों का समर्थन हासिल है, लेकिन असलियत सड़कों पर दिख रही है।
भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र का अध्ययन किया जाये तो यह बात साफ हो जाएगी की सरकार ऐसे कई फैसले और ले सकती है, जो आम आदमी के लिए आसानी से स्वीकारयोग्य नहीं होंगे। इसके पहले भी सरकार ऐसे कई फैसले ले चुकी हैं, जिसके कारण भी लोग सकड़ों पर आ गए। अमित शाह ने संसद में इस विधेयक पर बहस करते हुए कहा था कि नागरिकता संशोधन विधेयक को 130 करोड़ नागरिकों का समर्थन हासिल है क्योंकि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यह बीजेपी के घोषणा पत्र का हिस्सा था।
Leave a Reply