दशहरा की आतिशबाजी में राम मंदिर के साथ दिखेगी मोदी के मन की बात

Dussehra Fireworks

आसमान में दिखेगी कोरोना की झलक, पैदल चलते यात्री, वैक्सीन भी लोग देख सकेंगे। कोरोना से हुई मौत का मंजर दिखेगा तो डॉक्टरों की मेहनत भी अंत में रंग लाती दिखेगी
आगरा। दशहरा पर आतिशबाजी हमेशा से ही लोगों का मन मोह लेती है। आतिशबाज में हर साल कुछ न कुछ अलग होता है। इस बार भी कुछ अलग होने जा रहा है। रावण की लंका जलेगी तो कोरोना की झलक भी देखने को मिलेगी। आसमान पर पीएम मोदी के मन की बात होगी तो सीएम योगी राम मंदिर के साथ आकाश में दिखाई देंगे। आतिशबाजी में पैदल चलते यात्री दिखेंगे तो कोरोना की वैक्सीन भी आसमान में दिखेगी। कोरोना से हुई मौत का खौफनाक मंजर दिखेगा तो डॉक्टरों द्वारा की गई सेवा को भी दिखाया जाएगा। इसके लिए आतिशबाजों ने खास तैयारी की है। इस बार करीब 40 आइटम बनकर तैयार हो गए हैं, जिनका ट्रायल कारीगरों ने कर लिया है। बस अब लोगों को इस शानदार आतिशबाजी को देखने के लिए बेचैनी हो रही है।
विजयदशमी के मौके पर भगवान श्री राम रावण का वध करके उसके सोने की लंका का भी दहन करेंगे। वध से पहले रावण श्री राम से युद्ध करेगा। इसे देखने के लिए बड़ी दूर-दूर से लोग आगरा किला के सामने के रामलीला मैदान में पहुंचेगे। भगवान राम और लंका नरेश रावण के बीच होने ला युद्ध तो रोचक होगा, लेकिन दर्शकों को इस बार और भी खास देखने को मिलेगा। मुगल फायर वर्क के संचालक चमन मंसूरी ने कहा कि रावण का पुतला दहन के दौरान होने वाली आतिशबाजी में कोरोना की झलक देखने को मिलेगी। लोगों को जागरूक करने के लिए नेत्र दान और रक्तदान की सीनरी दिखाई देगी, जिसे लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही रामलीली कमेटी के महामंत्री रहे श्री भगवान अग्रवाल को आतिशबाजी के दौरान ही श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

क्या होगा खास

-भगवान शिव की पूजा करते हुए मां पार्वती को दिखाया जाएगा।
-पीएम मोदी के मन की बात।
-सीएम योगी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के साथ दिखाई देंगे।
-नेत्रदान का संदेश देने के लिए आंखें दिखाई देगी।
-रक्तदान महादान का भी संदेश दिया जाएगा।
-लाकडाउन का एलान होते ही पूरे देश से निकले पैदल यात्री दिखाई देंगे।
-लाकडॉउन में पसरा सन्नाटा दिखेगा, तो जगह-जगह की गई बैरीकेडिंग भी होगी।
-आतिशबाजी में कोरोना लोगो भी उन भीभत्स दिनों की याद दिलाएगा।
-कोरोना वैक्सीन दिखाई जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*