इस बैंक के ATM से अचानक निकल रहे है नोट… देखें VIDEO

नई दिल्ली:  लंदन के ट्रेन स्टेशन में ऐसी घटना हुई, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ट्रेन स्टेशन पर लगी बिटकॉइन मशीन से अचानक 20 पाउंड के नोट निकलने लगे.  रेडिट पर ये वीडियो शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो वायरल हो गया है. Sun की खबर के मुताबिक, ये वीडियो लंदन के बॉन्ड स्ट्रीट ट्यूब स्टेशन का है. 20 सेकंड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड लोगों को पास आने से रोक रहा है और वहीं दूसरा शख्स नोट इकट्ठे कर रहा है. बिटकॉइन मशीन से अचानक 20 पाउंड के नोट निकलने लगे. एक शख्स नोटों को काले रंग के बैग में डाल रहा है.

वीडियो अपलोड होने के बाद इसे 2 हजार बार अपवोट किया गया है और इस पर हजारों न्यूज आ चुके हैं. Sun की खबर के मुताबिक, फुटेज को देखकर लग रहा है कि मशीन जैकपॉटिंग बग की चपेट में आ गई होगी, इस वजह से वो नोट निकाल रही है.

बिटकॉइन के मालिक और सीईओ एडम ग्रामोव्हिसकी ने कहा- देखकर लग रहा है कि मशीन यूके के छोटे नोट को रखने में परेशानी हो रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*