टीवी जगत के बाद हिंदी सिनेमा में नाम कमाने वालीं अदाकारा मौनी रॉय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और ऐसे में वे अपने फैंस के लिए अक्सर वीडियोज और फोटोज साझा करती ही रहती हैं और इस बीच सोशल मीडिया पर मौनी का एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक आइसक्रीम के लिए जद्दोजहद कर रही हैं.
बता दें कि इस एक मिनट 27 सेकेंड के वीडियो में वे खूब मस्ती कर रही है. यह वीडियो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो में यह दिख रहा है कि कैसे मौनी रॉय आइसक्रीम पार्लर पर खड़ी हुई हैं और वेंडर उन्हें आइसक्रीम दे रहा है. हालांकि आइसक्रीम देने के साथ ही साथ वो मौनी को चिढ़ा भी रहा है.
इस वीडियो में मौनी रॉय बेहद ही क्यूट लग रही हैं और इसके साथ ही मौनी के एक्सप्रेशन्स भी काफी किलर नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ वो कई बार झुंझला सी जाती हैं तो वहीं दूसरी ओर वो बच्ची की तरह फिर से आइसक्रीम लेने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन अंत में मौनी को आइसक्रीम मिल ही जाती है और जिसके बाद वे बेहद खुश हो जाती हैं. जबकि बात मौनी के लुक्स की की जाए तो वो रेड एंड व्हाइट स्ट्रिप्स की ड्रेस में नजर आ रही हैं.
Leave a Reply