मानसून का रौद्र रूप: धर्मशाला के भागसू में फटा बादल, तेज धारा में कई वाहन बहे, देखें वीडियो

धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिला है। पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने (Cloud Burst) से अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) आ गई। देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया। बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया। इस नाले में उफान आनेक के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए।

इस नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी लगते हैं। बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, स्थानीय लोग बादल फटने और उसके बाद नदी-नालों में ऊान आने के कारण सहमे हुए हैं। भागसू में इस वक़्त अफरा-तफ़री का माहौल है। सोशल मीडिया पर मौके का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है पानी का तेज बहाव गाड़ी को बहाते हुए ले जा रहा है।

Himachal Pradesh: धर्मशाला में बादल फटने से आई बाढ़, पानी के तेज बहाव के साथ बह गईं कारें, देखें-VIDEO | Himachal pradesh dharmshala cloud busted or many vehicles swept away | TV9

रविवार रात से हो रही बारिश
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों से यहां के लोग भी गर्मी से बेहाल थे। हालांकि, सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन भारी बारिश से कई जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं।

चंबा में भी फटा था बादल
बता दें कि हिमाचल में आए दिन बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी बादल फटा था। इससे वहां मूसलाधार बारिश हुई। बारिश और बादल फटने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। सड़कों के साथ ही कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं। हालांकि, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*