नई दिल्ली। इटली में 1300 से ज्यादा रोबोट ने एक साथ डांस कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें कि साल 2016 से तकनीकी कंपनियां नृत्य करने वाले रोबोट की टीम तैयार कर रही हैं। कंपनियां ऐसे रोबोट से एकसाथ नृत्य कराकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रही हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबकि इटली में 1372 रोबोट ने संगीत की धुनों पर एकसाथ थिरक कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। इससे पहले पिछले साल अगस्त में चीन में 1069 डोबी मशीनों ने रिकर्ड बनाया था लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 1372 पर पहुंच गया है। यह हालिया रिकॉर्ड इटली में बना। इसमें अल्फा 1 एस रोबोट का इस्तेमाल किया गया। ये रोबोट महज 40 सेंटीमीटर लंबे हैं और एल्यूमुनियम का बना हुआ है।
Leave a Reply