समाधान दिवस में दर्ज हुई सौ से अधिक शिकायतें

डीएम एसएसपी ने सुनी राया थाने में शिकायतें, दिये कार्यवाही के निर्देश
मथुरा। जनपद के सभी थाना परिसरों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों की समस्यायें सुनी और उनके निराकरण की कार्यवाही की। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र व एसएसपी शलभ माथुर ने राया थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचकर लोगों की समस्यायें सुनी। पूरे जनपद में करीब सौ से अधिक शिकायतें मिली।
शासन के निर्देश पर माह के प्रथम और तीसरे शनिवार को प्रदेश के हर थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें जमीनी सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। आज भी जून माह का तृतीय शनिवार था। थाना राया परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्या सुनने के लिए खुद डीएम एसएसपी पहुंच गए। उन्हें देख फरियादियों के चेहरे खिल उठे। आखिरकार जिले के मुखिया जो उनकी फरियाद सुन रहे थे। इस संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 9 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सर्वज्ञराम मिश्र ने इनके निस्तारण के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। थाना क्षेत्र से प्राप्त हुई सभी 9 शिकायतें में अधिकतर जमीनी विवाद से जुड़ी हुई थीं। एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि थाना दिवस में जनता की शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनका निस्तारण किया जा रहा है और आने वाले समय में किसी भी तरह की शिकायतें लोगों को न हो इसे लेकर प्रयास किये जायेंगे।
नौहझील थाने पर आयोजित हुए समाधान दिवस में राजस्व निरीक्षक रामकुमार शर्मा की अध्यक्षता में फरियादियो की फरियाद सुनी गई। इस दौरान समाधान दिवस में दो शिकायतें दर्ज की हुई। जिसका पर्याप्त पुलिस बल न होने के कारण निस्तारण नहीं हो सका। राजस्व निरीक्षक रामकुमार शर्मा ने बताया कि जमीन से सम्बंधित शिकायत फरीदमपुर गांव से आई थी। मगर थाने पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध न होने के कारण बुधवार को दोनों शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। गोवर्धन थाना परिसर में समाधान दिवस एसडीएम नगेन्द्र सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी कैलाश चन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, थाना दिवस में राजस्व विभागों से सम्बंधित आधा दर्जन शिकायत दर्ज की गई, वहीं एसडीएम नागेन्द्र सिंह ने दो शिकायतों का मौके पर राजस्व टीम भेजकर निस्तारण कराया दिया है। इसी तरह कोसीकलां, वृंदावन, बरसाना, छाता, बल्देव, फरह, महावन, सुरीर, मगोर्रा आदि थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इनमें करीब 80 शिकायतें प्राप्त हुई

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*