151 महिलाएं सिर पर कलश रखकर लग रहीं थी आकर्षक
— रात्रि जागरण में देवी के भजनों पर जमकर थिरके भक्त
मथुरा। माॅं वैष्णो देवी मित्र मण्डल के तत्वावधान में शुक्रवार को वृन्दावन रोड गायत्री तपोभूमि के सामने स्थित शक्तिपीठ माॅं चामुण्डा देवी मन्दिर पर आयोजित होने वाले दशम रात्रि जागरण से पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा चौक बाजार गाॅधी पार्क गूजर घाटी स्थित दुर्गा देवी मन्दिर से निकाली गई ।
इस दौरान काली अखाड़ें में युवा पटेबाज पटेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे । 151 महिलाएं पारम्परिक परिधान सजधजकर सिर पर कलश धारण करती हुई चल रहीं थी।धर्म ध्वजा, विभिन्न कलात्मक झांकीयों से सुसज्जित शोभायात्रा के अन्त में माॅं भगवती का डोला शोभायमान था । बैण्ड बाजों की सुमधुर स्वर लहरियाॅ वातावरण को भक्तिमय बना रही थी । मार्ग में विभिन्न स्थानों पर भगवती भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा व आरती कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया ।
शोभायात्रा चौक बाजार गाॅधी पार्क से प्रारम्भ होकर, मण्डी रामदास, डीग गेट, मसानी चौराहा, गायत्री तपोभूमि होती हुई वृन्दावन रोड स्थित माॅं चामुण्डा देवी के दरबार में पहुॅंच कर सम्पन्न हुई । इसके पश्चात् चामुण्डा महामाई का वैदिक विधि विधान से मन्दिर महंत के निर्देशन में मण्डल के पदाधिकारियों ने पंचामृत महाभिशेक किया । तत्पश्चात माँ भगवती का श्रृंगार दर्शन हुआ एवं छप्पन भोग अर्पित किये गये । कन्या लांगुराओं का पूजन कर भोजन कराया गया
शोभायात्रा में से मण्डल के डा. अंशुमान गोयल, पं. शशांक पाठक, पदम अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, प्रतीक शर्मा, विवेक सूतिया, राजेश अग्रवाल, बंटी गोला, प्रतीक शर्मा, हिमांशु सूतिया, विप्र समाज सेवी पं. अमित भारद्वाज, संजय पिपरोनियां, जीतू अग्र्रवाल, अजय मामा, दिलीप शर्मा, राजेन्द्र माहौर, अवधेश वाष्र्णेय, जीतू हरनौल, दीपक सक्सैना, पवन प्रेस, गौरव राजपूत, पारस अग्रवाल आदि ने सहभागिता की।
Leave a Reply