मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन पर बेहोश हुई मां, साथ में दुधमुंहा बच्चा, 3 साल की बेटी ने सूझबूझ से बचाई जान

शादाब रिजवी, मुरादाबाद
तीन साल की बच्ची ने रेलवे स्टेशन पर बेहोश हो गई मां को मदद दिलाने के लिए गजब की समझदारी दिखाई। खुद डॉक्टरी मदद दिलाने और बोलने से असहाय इस बेटी ने कुछ दूर खड़ी आरपीएफ के महिला कॉन्स्टेबल के पास जाकर उसकी अंगुली पकड़ी और अपनी मां के पास ले गई। महिला के साथ 6 महीने का दुधमुंहा बच्चा भी था। तब महिला कॉन्स्टेबल ने बाकी पुलिस वालों की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

दरअसल, यूपी के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला गिरकर बेहोश हो गई। उसके साथ करीब तीन साल की बेटी थी। मां के नहीं उठने पर बच्ची पहले खूब रोई। बाद में वह थोड़ा दूर खड़ी आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल के पास पहुंची।

कॉन्स्टेबल को मां के पास तक ले गई बच्ची
उसकी अंगुली पकड़ ली पहले महिला कॉन्स्टेबल कुछ नहीं समझी। लेकिन लड़की जब उसको एक तरफ ले जाने लगी तो वह चल पड़ीं। बच्ची महिला कॉन्स्टेबल को अपनी मां के पास तक ले गई।

प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर महिला को बेहोश देख कॉन्स्टेबल परेशान हो गई। कॉन्स्टेबल ने देखा महिला बेहोश पड़ी है। उसके ऊपर एक दुधमुंहा बच्चा भी लेटा है। महिला कॉन्स्टेबल ने जीआरपी को बुलाया। जीआरपी ने ऐम्बुलेंस को कॉल कर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

अब खतरे से बाहर है महिला
इंस्पेक्टर जीआरपी का कहना है कि घटना आठ बजे की हैं। सीढ़ियों के पास महिला बेहोश मिली थी। अभी महिला की शिनाख्त नहीं हुई है। चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम को भी सूचना दे दी गई हैं। फिलहाल जीआरपी बच्चों की देखभाल कर रही है। डॉक्टर का कहना है महिला खतरे से बाहर हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*