MS Dhoni का बड़ा फैसला: वनडे क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, दे चुके हैं संकेत

नई दिल्ली. भारतीय टीम इस साल का अपना पहला विदेश दौरा कुछ ही दिनों में करने वाली है. टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू होगा. जहां टीम सफेद बॉल से आठ मैच खेलेगी. जिसके लिए टीम का चयन रविवार को होगा. न्यूजीलैंड दौरे के लिए होने वाले टीम चयन पर सभी की नजरें एमएस धोनी पर होंगी, क्योंकि ऐसी की उम्मीद जताई जा रही है कि धोनी आज वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. कुछ दिन पहले भारतीय कोच रवि शास्‍त्री ने संकेत दिए ‌थे कि भारत के अनुभवी विकेटकीपर- बल्लेबाज धोनी जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

न्यूजीलैंड के छह सप्‍ताह के आगामी दौरे के लिए भारत की सीमित ओवर की टीम में ज्यादा फेरबदल की उम्मीद नहीं है. भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौर में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. चयनकर्ता 15 के बजाय 16 या 17 सदस्यीय टीम का चयन करेंगे या नहीं.



cricket, cricket news, ms dhoni, mahendra singh dhoni, bcci, indian cricket team, dhoni retirement, क्रिकेट, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, एमएस धोनी, महेंद्र सिंह धोनी, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, धोनी संन्यास, धोनी रिटायरमेंट

धोनी का टी20 करियर अभी जिंदा

रवि शास्त्री  ने कुछ दिन पहले कहा था कि धोनी का टी-20 करियर अभी जिंदा है. कोच के अनुसार धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे.  वह खुद को टीम पर कभी नहीं थोपते हैं. अगर उन्हें लगता है कि वह खेलना जारी नहीं रख सकते हैं तो टेस्ट क्रिकेट की तरह ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

धोनी भी दे चुके हैं संकेत

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर हैं. यहां तक कि घरेलू सीरीज में भी वह मैदान पर नहीं उतरे. इस  दौरान वह टेरिटोरियल आर्मी के साथ ट्रेनिंग पर चले गए तो विभिन्न खेलों में भी हाथ आजमाए. गोल्फ और टेनिस में उन्होंने खिताब भी जीता. भारतीय कोच से पहले खुद धोनी भी अपने भविष्य पर कह चुके थे कि जनवरी तक उनसे इस बारे में कुछ भी ना पूछा जाए. जिसके बाद टीम ऐलान के समय उनके भविष्य पर भी बड़ी फैसले की उम्मीद की जा रही है.




MS Dhoni के करियर पर आज बड़ा फैसला, वनडे क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*