मुड़िया पूर्णिमा:गिरिराज महाराज की दंडवती परिक्रमा पर क्यों लगी रोक

मथुरा। मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान गिरिराज महाराज की दंडवती परि[wpforms id=”37871″]क्रमा जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दी है। भीड़ के दबाव को देखते हुए भक्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है। गोवर्धन का मुड़िया पूर्णिमा मेला इस बार 12 जुलाई से शुरू हो रहा है। 11 जुलाई की रात से गिरिराज के भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस पांच दिवसीय मेला के दौरान 16 जुलाई तक करीब 80 लाख लोगों के गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने का प्रशासनिक अनुमान है।
इस दौरान भीड़ को देखते हुए दंडवती परिक्रमा को प्रतिबंधित कर दिया है। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा है कि दंडवती परिक्रमा वर्ष भर अनवरत लगाई जाती है। बड़ी संख्या में गिरिराज महाराज के भक्त यहां दंडवती परिक्रमा करने आते हैं।
इसके अलावा दूध की धार से परिक्रमा करने का भी प्रचलन है। लेकिन, मुड़िया पूर्णिमा मेला के दौरान यह संभव नहीं हो सकेगा। इस पांच दिवसीय मेला के दौरान परिक्रमा करने वाले भक्तों की संख्या सबसे अधिक रहती है।
इसे देखते हुए मेला अवधि में दंडवती परिक्रमा को प्रतिबंधित किया गया है। डीएम ने गिरिराज महाराज के भक्तों से शांतिपूर्वक और भक्तिभाव के साथ परिक्रमा की अपील की है। बताया जा रहा है कि भीड़ के चलते एक-दो बार पहले भी दंडवती परिक्रमा पर रोक लगाई गई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*