बीजेपी में शामिल हो सकती है मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव

यूनिक समय, लखनऊ। चुनाव से उत्तर प्रदेश में नेताओं के भगदड़ का दौर जारी है। एक तरफ भाजपा के नेता बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ कर भाग रहे हैं। इसी बीच सपा परिवार की बहू अपर्णा यादव की बीजेपी में शामिल होने का खबर ने राजनीति में हलचल मचा दी है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव समधी हरिओम यादव के भाजपा का दामन थामने के बाद अब उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अपर्णा लखनऊ की कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हो सकती हैं। इसे लेकर इंटरनेट मीडिया पर खूब संदेश वायरल हो रहे हैं। अपर्णा, मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं।

भाजपा के तीन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान व धर्म सि‍ंह सैनी के पार्टी छोड़कर सपा में शामिल होने के बाद दलबदल को लेकर राजनीतिक दलों के बीच खींचतान जारी है। हालांकि, भाजपा या फिर अपर्णा यादव की ओर से अभी इन चर्चाओं को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। अपर्णा यादव वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में लखनऊ के कैंट क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था।

पूर्व आइपीएस अधिकारी असीम अरुण रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वह शनिवार को भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ङ्क्षसह रविवार को असीम को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायेंगे। कानपुर के पुलिस आयुक्त रहे असीम अरुण पिछले दिनों स्वैछिक सेवानिवृत्त योजना (वीआरएस) के तहत वीआरएस लेकर भाजपा का दामन थामने की बात कही थी। वह रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। असीम के कन्नौज की सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने की संभावना है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*