कीचड़ कांड: पूर्व सीएम नारायण राणे ने मांगी माफी!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश नारायण राणे ने इंजीनियर पर कीचड़ अटैक कर दिया. कांग्रेस विधायक नितेश राणे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने गए थे. इसी दौरान नितेश नारायण राणे ने इंजीनियर पर कीचड़ फिंकवा दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसके बाद नितेश राणे के पिता और पूर्व सीएम नारायण राणे ने मांगी मांगते हुए कहा कि नितेश राणे का व्यवहार उचित नहीं था.

‘बेटे को मांगनी पड़ेगी माफी’

नारायण राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाईवे मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करना ठीक है. लेकिन उनके समर्थकों की तरफ से इंजीनियर के साथ किया गया व्यवहार गलत है. मैं इसका समर्थन नहीं करता हूं. क्या नीतीश राणे इसकी मांफी मांगेंगे? इसका जवाब देते हुए पूर्व सीएम नारायण राणे ने कहा कि क्यों नहीं, मैं उससे माफी मांगने के लिए बोलूंगा? वह मेरा बेटा है. अगर पिता बिना अपनी गलती के माफी मांग सकता है तो फिर बेटे को भी माफी मांगनी पड़ेगी.

ये है मामला

कांग्रेस विधायक नितेश राणे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने गए थे. इसी दौरान उन्होंने गुस्से में आकर इंजीनियर पर कीचड़ फिंकवा दिया. इसके बाद विधायक और उनके समर्थकों ने इंजीनियर को नदी पर बने पुल से बांध दिया और उनसे बदसलूकी की. मामला सिंधु दुर्ग जिले के कनकवली की है. यहां लगातार चार दिन से बारिश हो रही है. इससे मुंबई-गोवा एक्सप्रेस वे पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इससे लोगों में नाराजगी है.

गुरुवार को नितेश राणे के नेतृत्व में स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंजीनियर प्रकाश शेडकर से मुलाकात की. एक्सप्रेस वे काम में देरी और गड्ढों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें कीचड़ से नहला दिया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*