मुंबई: दाऊद के सहयोगियों पर NIA की 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, एक आरोपी हिरासत में

महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में NIA ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीम करीब 20 ठिकानों पर सोमवार सुबह-सुबह दबिश देने पहुंची। ये ठिकाने दाऊद के शॉर्प शूटर्स और तस्करों से जुड़े हैं। इनके अलावा हवाला ऑपरेटर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

सोमवार सुबह NIA की टीम बांद्रा, बोरिवली, सांताक्रूज, गोरेगांव, नागपाड़ा और परेल के 20 अड्डो पर पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी की। जानकारी मिल रही है कि गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जांच एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम और डी कंपनी के खिलाफ केस रजिस्टर किया था। उसी केस के सिलसिले में यह रेड पड़ी। जांच एजेंसी की छापेमारी में हवाला कारोबारियों पर भी एक्शन लिया गया है।

इस कार्रवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने ग्रेटर मुंबई से सलीम सैय्यद नाम के एक आरोपी को हिरासत में लिया है। यह ग्रांट रोड स्थित सिंह ईस्ट सोसाइटी में रहता है। उसे लेकर टीम एनआईए दफ्तर पहुंची। उसके ठिकाने पर कार्रवाई के दौरान कई कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।

डी कंपनी एक आतंकी संगठन है। इस आतंकी संगठन को संयुक्त राष्ट्र (UN) की तरफ से भी प्रतिबंधित किया गया है। 1993 में हुए मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम को 10 साल बाद 2003 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने ही ग्लोबल आतंकी माना था। उसके बाद से ही उस पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया था। डी-कंपनी दाऊद इब्राहिम द्वारा ही स्थापित किया गया है और इसका पूरा नियंत्रण भी उसी के हाथ में है। 2011 में, इब्राहिम, अपनी डी-कंपनी के साथ अमेरिका की FBI की द वर्ल्ड्स 10 मोस्ट वांटेड भगोड़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*