पानी की समस्या को लेकर नगर आयुक्त के तेवर तल्ख, बकरीद पर कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित

संवाददाता
मथुरा । बकरीद पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में  लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ गया। बताया जाता है कि रात को बारिश होने से नगर निगम के भूतेश्वर जोनल पंपिंग स्टेशन पर तकनीकी ग़ड़बड़ी आने से विद्युत आपूर्ति भंग होने से मुस्लिम बस्ती मनोहरपुरा, डीग गेट तथा नई बस्ती आदि क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई ठप हो गई।

नगर आयुक्त अनुनय झा ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि 10 घंटे से अधिक होने के बावजूद बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई है  उन्होंने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महानिदेशक से फोन पर बातचीत की । उन्होंने स्थानीय स्तर पर भी विद्युत अधिकारियों से विद्युत सप्लाई तत्काल ठीक करने की बात कही। इस दौरान जलापूर्ति न मिलने से मुस्लिम इलाके के लोगों में गुस्सा देखने को मिला। नगर निगम ने मुस्लिम बस्तियों में एक दर्जन पानी के टैंकर सप्लाई के लिए भेजे हैं। नगर आयुक्त ने  अधिशासी अभियंता (जल निगम) और प्रभारी महाप्रबंधक (जल) से नाराजगी जाहिर की।

कहा कि आप सभी रात को ही आपस में टाइअप कर लेते तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो होती। नगर आयुक्त अनुनय झा ने भूतेश्वर पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण कर जानकारी ली। पता चला कि छोटी सी कमी को दूर करने में जल निगम और वाटर वर्क्स के अभियंताओ ने लापरवाही बरती है पर उनका पारा गरम हो गया। उन्होंने कहा कि इस गैर जिम्मेदाराना कृत्य पर कार्यवाही की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*