मथुरा। नगर निगम के विभिन्न पटलों और अनुभागों में कर्मचारियों को इधर-उधर किया गया है। मथुरा-वृंदावन नगर निगम की कार्यवाहक नगर आयुक्त सुशीला अग्रवाल ने कर विभाग के दो दर्जन से अधिक कर वसूलने वालों के वार्ड बदल दिए हैं। फेरबदल की वजह कर वसूली में हीला-हवाली मानी जा रही है। वहीं नौ अन्य कर्मचारियों के विभागों में फेरबदल हुआ है। इनमें मुकेश शर्मा अहलमद प्रथम कर विभाग को लिपिक गैराज, कृष्ण कुमार कैशियर मथुरा कार्यालय को अहलमद प्रथम कर विभाग, गोपाल शर्मा संयुक्त नगर आयुक्त कार्यालय को वृंदावन कर विभाग, मुकेश सैनी को संयुक्त नगर आयुक्त कार्यालय का अतिरिक्त कार्य, दिनेश गौतम को अपने कार्य के साथ वृंदावन कार्यालय के केंद्रीय कार्यालय से संबंधित कार्य, रीमा शर्मा को जन सुनवाई पोर्टल से सर्किल लिपिक कर विभाग वृंदावन, राजेश रावत प्रकाश विभाग वृंदावन को राजस्व विभाग मथुरा, लेखराज राजस्व विभाग को प्रकाश विभाग वृंदावन तथा राजेश यादव लिपिक गैराज को कैशियर मथुरा कार्यालय बनाया गया है।
Leave a Reply