नगर निगम: कुंभ मेला क्षेत्र स्वच्छ और साफ दिखाई देगा

ठा. भगवान सिंह
यूनिक समय, वृंदावन। 16 फरवरी से शुरु हो रहे कुंभ मेला में आने वाले साधु संतों और श्रद्धालुओं के लिए नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्य अब दिखने शुरु हो गए हैं। मेला प्रारंभ होने में अब सिर्फ 14 दिन शेष बचे हैं। नगर निगम प्रशासन कुंभ मेला क्षेत्र में महिला एवं पुरुषों के लिए 240 स्नान घर का निर्माण कराएगा।

साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए 750 सफाई कर्मियों की फौज उतारेगा। अस्थाई शौचालयों की स्थापित करने का कार्य शुरु हो गया है। नगर निगम वृंदावन जोन के अपर नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत 100 लीटर क्षमता के 500 विन्स गीला कूड़ा एवं सूख्रा कूड़ा के लिए लगाए जाएंगे तो 20 टाटा ऐस होपर टिपर भी मंगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों के क्रम में पुरुषों और महिलाओं के लिए 150-150 मूत्रालयों का निर्माण कराया जाएगा। मेला क्षेत्र में 40 अस्थाई शौचालयों (10 सीट प्रति शौचालय कुल 400 सीट) का निर्माण कराया जाएगा।
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में दो नग कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण होगा। संपूर्ण मेला क्षेत्र में 100 हाथ रिक्शा भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कीटनाशक और अन्य सफाई उपकरण की व्यवस्था की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*