–सब ठीक रहा तो कुछ ही दिनों में शुरू होगा कार्य
— चिन्हीकरण से मकान दुकान स्वामियों मचा हड़कंप
बरसाना। बरसाना की लठामार में होली में संकरे होली चौक को बृहद होली चौक बनाने को शासन ने मथुरा नगर निगम की टीम को रँगीली गली चौक की पैमाइश करने भेजा। पैमाइश के दौरान दुकान व मकान स्वामियों में हड़कंप मच गया। प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेज शीघ्र ही होली चौक का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा।
बतादें कि एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बरसाना की लठामार होली को विश्व पटल पर विख्यात करने की घोषणा की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बरसाना को तीर्थ स्थल व लठामार होली को त्रिदिवसीय प्रान्तीय मेला घोषित कर दिया। होली मेला को भव्य बनाने को होली चौक का निर्माण कराये जाने हेतु नगर निगम के एई रिजवान अहमद और जेई दशानन्द ने नगर पंचायत बरसाना के कर्मचारियों को साथ लेकर बरसाना पहुंचे। जहां उन्होंने रँगीली गली चौक की पैमाइश की। पैमाइश में हाथरस वाली धर्मशाला, टांटिया हबेली के साथ आसपास की दुकान व मकानों की पैमाइश की। अपनी दुकान व मकानों की पैमाइश होता देख दुकानदार व मकान मालिकों में हड़कंप मच गया।
दुकानदारों व मकान स्वामियों में भय सताने लगा कि हमारी दुकाने जाने के बाद हम कहां पर धंधा करेंगे। ए ई रिजवान अहमद ने बताया की होली चौक के लिए जमीनों की नाम कर रिपोर्ट शासन को भेजी ज रही है। मंजूर होते ही निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा।
Leave a Reply