
नई दिल्ली। तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और AIMIM के गढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कमल खिलता दिख रहा है। हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है, जिसमें फिलहाल बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है। एक दिसंबर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से केवल 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने को बताया कि 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं. 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को प्रत्येक मतगणना केन्द्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कैद किया जाएगा. चुनाव में मतपत्रों (बैलेट पेपर्स) का इस्तेमाल किया गया था, लिहाजा नतीजों के बारे में शाम या रात तक तस्वीर साफ हो पाएगी।
Leave a Reply