बकरीद पर मुस्लिमों ने नमाज अदा कर अमन शांति की दुआ की

शहर से लेकर गांव कस्बों में छाई ईद की खुशी
— हर जगह दिखी हिन्दु मुस्लिम एकता की झलक
मथुरा। बकरीद पर मथुरा—वृंदावन शहरों सहित सभी गांव, कस्बों की मस्जिदों में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा की। इस दौरान मुस्लिमों ने देश में अमन——शांति की दुआ अल्लाह से मांगी गई। हिन्दु भाईयों, प्रशासनिक अधिकारियों और राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी मस्जिदों में पहुंचकर एक दूसरे को ईद की मुबारक वाद दी।
महानगर मथुरा में बकरीद की नमाज सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे शाही मस्जिद ईदगाह पर पड़ी गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने वतन में अमन-चैन शांति की दुआ की। नमाज के दौरान वातावरण में मुहब्बत की महक घुल गई। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सड़कों पर मेले जैसा वातावरण बना रहा।
नमाज के लिए मुस्लिम समाज को लोग सुबह से ही शाही मस्जिद ईदगाह पर पहुंचने लगे थे। नमाज शुरू होने से पहले ही सभी बैठ गए थे। सुबह साढ़े आठ बजे के करीब नमाज आरंभ हो गई। सभी ने अल्लाह को याद कर नमाज अदा की। मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से वतन में अमन, चैन और तरक्की कामना की। नमाज के बाद आपसी भाई-चारे की भी मिसाल पेश हुई। सभी धर्म के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों ने गले मिलकर ईद की बधाई दी। नमाज के बाद लोगों ने अल्लाह को कुर्बानी दी। लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर भी ईद की बधाई भी दी। सड़कों पर मेले जैसा वातावरण बना रहा। बच्चों ने खिलौने आदि की खरीददारी की। विधायक पूरन प्रकाश, मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु, पूर्व मंत्री सरदार सिंह, डीएम सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी शलभ माथुर, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, रालोद नेता नरेन्द्र सिंह, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सपा नेता तनवीर अहमद, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आबिद हुसैन आदि ने भी नमाज स्थल पर पहुंचकर ईद की बधाई दी।

  
प्रेम की नगरी वृंदावन में सोमवार को ईद- उल-जुहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। हजारों मुस्लिम भाइयों ने कतार बद्ध होकर अल्लाह की इबादत में सिर झुकाकर अल्लाह से देश में भाई चारा बनाये रखने की कामना की। वही राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने नगर की शाहीजामा मस्जिद व मदीना मस्जिद पर पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर उन्हें ईद की बधाई दी। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। वही नगर निगम द्वारा भी आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई कराई गई।

 

कस्बा कोसीकला में भी इस पर्व को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया । ईद उल जुहा पर्व के मौके पर कस्बे की निकासा स्थित शाही ईदगाह पर पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की चाक चौबन्ध व्यवस्थाओं के बीच मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़ी। तत्पश्चात सभी लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर खुशी का इजहार किया। शाही ईदगाह के बाहर निकलते ही एडीएम सुरेन्द्र कुमार, पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक आदित्यकुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी नितिन गौड़, सीओ जगदीश कालीरमन, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, भाजपा नेता तरुण सेठ, धर्मवीर अग्रवाल ने सभी नमाजियों से आपस में गले मिलकर प्रेम व भाई चारे का संदेश दिया। नमाज के बक्त पुलिस प्रशासन के द्वारा क़स्बे के प्रत्येक चौराहों और नमाज स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गए।

थाना राया के कस्वा अंतर्गत मस्जिदों पर बकरदीद के मौके पर मुश्लिम भाइयों ने नमाज़ अदा की। इस मौके पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतज़ाम रहे। उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद, सीओ जगवीर सिंह चौहान नमाज की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखे रहे। नमाज अता होने के बाद कस्बा के गणमान्य हिंदू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम भाइयों ने भी देश में अमन चैन बना रहे इसे लेकर अल्लाह से दरकार की और शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की बात कही।
जिले के कोसीकलां, छाता, चौमुहां, छटीकरा, शेरगढ़, बरसाना, हाथिया, गोवर्धन, सहार, ओल,फरह, महावन, मांट, नौहझील आदि स्थानों पर बकरीद की नमाज अदा की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*