बिहार: सरेआम AK-47 से फायरिंग, पुुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर

नई दिल्ली। बिहार में सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार के राज्य में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। यहां अपराधियों को कानून-व्यवस्था का कोई खौफ नहीं है। अपराधी सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिश प्रशासन खुद को लाचार मजबूर समझ रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर की है। यहां बैरिया बस स्टैंड के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर कुंदन सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके बाद फायरिंग करते हुए बदमाश एक बस में घुस गए और वहां से फायरिंग करने लगे। इस दौरान एक शख्स के पैर में गोली लग गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर भी गोलीबारी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक 50 राउंड फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को ढेर कर दिया।
मृतक की हुई पहचान रोहित कुमार के रूप में की गई है जो सीतामढ़ी के परसौनी का रहने वाला था। वहीं घायल कुंदन सिंह को पटना रेफर किया गया। इस दौरान एक राहगीर को भी गोली लगी। उसकी पहचान किशनगंज निवासी पवन कुमार के रूप में की गई है। उसे पैर में गोली लगी है। जबकि घायल दूसरे अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कुंदन सिंह को बचाने एक दूसरे बस का कर्मी आया तो उसपर भी फायर करना शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों बदमाश बस में घुस गए और अंधाधुंध फायर‍िंग शुरू कर दी। अपराधियों के द्वारा फायर‍िंग करने की सूचना मिलने पर बगल में गश्ती कर रही पुलिस वहां पहुंची और बस में छिपे अपराध‍ियों पर फायर‍िंग की जहां एक की मौत मौके पर ही हो गई। अंधाधुंध फायरिंग की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना से बैरिया इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात बिहार की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*