चमकी बुखार का मुद्दा: स्मृति ईरानी बोलीं मां होने के नाते बच्चों की मौत का दर्द समझ सकती हूं

नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुई 156 बच्चों की मौत का मामला उठा। वहीं, राज्यसभा में बच्चों की मौत पर 2 मिनट का मौन रखा गया। बच्चों में कुपोषण की समस्या को लेकर सदन में रखे गए सवालों पर महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने जवाब देते हुए कहा कि यह मानवता से जुड़ा प्रश्न है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा बिहार में बच्चों की मौत का मुद्दा उठाने पर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि मां होने के नाते जानती हूं कि बच्चों की मौत कितनी दुखद है. कुपोषण की वजह से बच्चों की मौत सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में हो रही है।

बिहार के 16 जिले इस लाइलाज बीमारी के चपेट में आ चुके हैं. मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक अब तक 122 मौत हुई हैं. इसके अलावा भागलपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी और समस्तीपुर समेत अन्य जिलों से भी मौत के मामले सामने आए हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*