नबी ने मैदान में मचाया तहलका, मैदान पर हुई छक्कों की बारिश, 28 गेंदों में सेंचुरी

European Cricket League 2019 यूरोपियन क्रिकेट लीग 2019 के एक मैच में अहमद नबी ने महज 28 गेंदों में सेंचुरी ठोक डाली।

नई दिल्ली। European Cricket League 2019: तमाम देशों की तरह अब यूरोप में भी क्रिकेट लीग शुरू हो गई है। यूरोपियन क्रिकेट लीग 2019 के नाम से शुरू हुई ये लीग 10-10 ओवर के मैचों वाली है। इसी के एक मैच में एक खिलाड़ी ने सेंचुरी ठोक सनसनी मचा दी है। अहमद नबी नाम के इस खिलाड़ी ने अपनी इस पारी में दर्जनभर से ज्यादा छक्के जड़े हैं।

यूरोपियन क्रिकेट लीग 2019 के सातवें लीग मैच में डरेक्स क्रिकेट क्लब (Dreux Cricket Club) के सलामी बल्लेबाज अहमद नबी ने क्लब क्रिकेट क्लब (Cluj Cricket Club) महज 28 गेंदों में शतक जड़ा। हालांकि, इसके दो गेंद बाद ही अहमद नबी आउट हो गए, लेकिन टीम को ऐसी शुरुआत मिली जो किसी भी विपक्षी टीम के लिए खराब कही जाएगी।

हैरान करने वाली बात ये है कि अहमद नबी ने अपनी इस पारी में दो बार लगातार 4-4 छक्के लगाए। अहमद नबी ने इस पारी में 30 गेंदों का सामना किया और आउट होने से पहले 105 रन बनाए। अहमद नबी की इस पारी में 5 चौके और 14 छक्के शामिल थे। यूरोपियन क्रिकेट लीग के पहले सीजन का ये पहला शतक था।

अहमद नबी के शानदार शतक की बदौलत Cluj Cricket Club के खिलाफ Dreux Cricket Club ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसके जवाब में क्लज क्रिकेट क्लब की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 69 रन बना सकी और ये मैच 95 रनों के बड़े अंतर से हार गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*