महेश वाष्र्णेय
यूनिक समय, मथुरा। एक सितंबर से लागू किए गए नए मोटर व्हीकल कानून को लेकर वाहन चलाने वाले में अजीब तरह की दहशत दिखाई दे रही है। दिल्ली, गुरुग्राम समेत कई और शहरों से चालान की आई खबरों से हर किसी माथे पर टेंशन लग रही है। समझ नहीं आ रहा है कि नए कानून को लेकर क्या किया जाए। हालांकि मथुरा जिले में ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसके कारण वह चर्चा का विषय बनी हो।
केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में नए मोटर व्हीकल कानून को पास कराकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षकर एक सितम्बर से देश भर में लागू करा दिया, लेकिन हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड सरकार ने नए कानून को लेकर ढिलाई के संकेत दे दिए, यूपी में नए कानून को लेकर डीजीपी ओपी सिंह और कड़ा संदेश दे दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को भेजे पत्र में स्पष्ट कहा है कि यदि कोई पुलिसकर्मी नए कानून का उल्लघंन करते पाया जाता है तो उससे दो गुना जुर्माने की राशि वसूल की जाए। पुलिस महानिदेशक की चिट्ठी की खबर से अब पुलिसकर्मियों के माथे पर भी पसीना आने लगा है।
अब, नए मोटर व्हीकल कानून को लेकर करीब एक सप्ताह बीत चुका है। वाहन चलाने वालों में सबसे अधिक दुपहिया वाहन चलाने वाले परेशान दिखाई दे रहे हैं। अब, वह सभी कागजात पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के कार्यालयों पर दस्तक दे रहे हैं। बाइक चलाने वाले के लिए हेलमेट, आरसी, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस और प्रदूषण का प्रमाण पत्र जरुरी है। अधिकांश लोगों के पास कागजात अधूरे हैं। इस कारण उनके माथे पर चालान की दहशत साफ देखी जा सकती है। कई संगठनों ने जागरुकता पैदा करने के लिए पुलिस के सहयोग से शिविर लगाने की तैयारी शुरु की है।
Leave a Reply