लठामार होली चौक बनाने को दुकान व जर्जर इमारतों को तोड़ने की होगी कार्रवाई
बरसाना। दुकानदारों को जर्जर इमारतों को तोड़ने के नोटिस एक साल पुरानी तारीख के 15 लोगों को थमा दिये। दुकानदारों में एक साल पुराने नोटिस मिलने के बाद से हड़कम्प मच गया है। इन इमारतों पर दुकानदार व मालिकाना हक जताने वाले कानूनी सलाह लेकर नगर पंचायत पर बाद दायर करने का मन बना रहे हैं।
विदित हो कि तीन दिन पहले जर्जर इमारतों को 15 दिन में स्वयं गिरा लो नहीं तो नगर पंचायत गिरायेगी के नोटिस 15 लोगों को दिये थे। उक्त नोटिसों में 9 अगस्त 2018 की तारीख लिखी है। दुकानदार ओर हबेली के मालिकाना हक जताने वाले लोग भागवत अग्रवाल व मोड़ा ठाकुर का कहना है कि नगर पंचायत ने हमको एक साल पुराने नोटिस थमा दिये हैं। जिसमे एक साल पुरानी तारीख लिखी हुई है। इस तरह के नोटिस मिलने पर हमको गुमराह किया गया है।हम लोग मिले नोटिसों की तारीख के आधार पर कोर्ट की शरण मे जारहे हैं।इन लोगों ने कहा है कि अगर हमारी इमारतें जर्जर हैं तो हमको ठीक कराने का समय देना चाहिए। दुकानदारों ने कहा है कि हमारी दुकाने छीन जाने के बाद हम लोग बेरोजगार हो जाएंगे। कहाँ से हम अपने बच्चों का लालन पालन करेंगे।
——————————————
Leave a Reply