विश्व प्रसिद्ध मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में मनाई गई नरसिंह जयंती!

मथुरा। मंदिर के महाराज गोस्वामी श्री श्री 108 बृजेश कुमार जी महाराज के आदेशानुसार और काकरोली युवराज श्री श्री 108 डॉ वागीश कुमार जी महाराज के निर्देशानुसार आज भगवान नरसिंह जी का जन्मदिन मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश जी महाराज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया।
मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि ठाकुर जी का अभिषेक पंचामृत मंदिर के मुखिया बृजेश कुमार व अन्य के द्वारा दूध दही घी शहद और बुरा के साथ किया गया और ठाकुर जी का भव्य एवं सुंदर श्रृंगार किया गया।
पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में सभी जयंती बड़ी ही परंपरा के साथ मनाई जाती है जिसमें भगवान नरसिंह का रूप एक अलग ही है।
मान्यताओं के अनुसार प्रतिवर्ष आज ही के दिन मथुरा जनपद में सर्वप्रथम नरसिंह लीला का मंचन मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश जी महाराज से ही होता है और आज के दिन भगवान नरसिंह जी का चेहरा निकलता है और परंपरागत रूप से जो लोग इस लीला में संलग्न रहते हैं वही लोग इस लीला का मंचन करते हैं परंतु वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की वजह से इस वर्ष लीला का मंचन नहीं हुआ और ठाकुर नरसिंह जी के चेहरे का पूजन और व्यवस्थित रूप से भोग प्रसाद लगाया गया।
इस अवसर पर मंदिर के अधिकारी वैद्य अशोक कुमार शर्मा मुखिया बृजेश कुमार सुधीर व अन्य उपस्थित थे मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट वाह मंदिर में ठाकुर जी की सेवा कर रहे सभी लोगों ने पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन सभी गतिविधियों को अंजाम दिया मंदिर के समाधानी बृजेश चतुर्वेदी ,श्री सत्यनारायण शर्मा राधा रमन शर्मा भंडारी बलदेव जी छोटू जीतू कन्हैयालाल आदि सभी लोग व्यवस्थाओं में लगे रहे।

 

यूनिक समय समाचार पत्र पढ़ते रहिए, लाइक और शेयर करते रहिए!
https://uniquesamay.com/mathura-newspaper/

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*