अनंतनाग का हाल जानने पहुंचे अजित डोभाल, लोगों से की बातचीत, वीडियो

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद अब वहां हालात सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शोपियां के बाद शनिवार को अनंतनाग की सड़कों पर आम लोगों से बातचीत करते दिखे. न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजित डोभाल अनंतनाग के उस हिस्से में लोगों से बातचीत करते दिख रहे हैं जो पहले आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र मानी जाती थी.

जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल का हाल जानने जम्मू-कश्मीर पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने दो दिन पहले कश्मीर के शोपियां में सड़क पर लोगों के साथ खाना खाया. साथ ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सब सामान्य हो जाएगा. डोभाल ने आम लोगों से बातचीत की और उनके हालात समझने की कोशिश की.

बकरीद के बाज़ार में पहुंचे डोभाल
डोभाल ने इस बार अनंतनाग में बकरीद के लिए भेड़ें बेचने आए चरवाहों से बातचीत की. डोभाल ने अनंतनाग की भेड़ूमंडी में लोगों से मुलाकात की जहां लोग ईद के लिए खरीदारी करने पहुंचे थे. डोभाल ने बाज़ार में मौजूद दुकानदारों से भेड़ों के दाम भी पूछे. साथ ही उनका वज़न भी जाना.

इसके बाद डोभाल से उनसे पूछा कि वे कहां से और कितनी भेड़ें लेकर आए हैं. साथ ही उन्होंने दुकानदारों को ईद की मुबारकबाद भी दी. बाद में भेड़ बेच रहे शख्स को उसके पास खड़े व्यक्ति ने डोभाल का परिचय बताया.

इससे पहले शोपियां पहुंचे थे डोवाल
बता दें इससे पहले सुरक्षा सलाहकार ने बुधवार को शोपियां पहुंच कर वहां के हालातों का जायज़ा लिया था. यहां उन्होंने आम लोगों के लिए खाने-पीने से जुड़ी चीज़ों की बिना रुकावट आपूर्ति तय की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि आम लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने में कोई कमी न की जाए. साथ ही लोगों की प्राथमिकता के हिसाब से उन्हें चीज़ें पहुंचाने के लिए भी कहा.

शांति से बीता पहला जुमा
बता दें अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में पहला शुक्रवार शांतिपूर्ण तरीके से बीता. इस मौके पर लोगों ने विभिन्न इलाकों की मस्जिदों में नमाज़ पढ़ी. सड़क पर किसी भी तरह का उपद्रव या हंगामा नहीं दिखा. राज्य प्रशासन के मुताबिक श्रीनगर में लगभग 18,000 नमाज़ पढ़ी. वहीं बडगाम में 7,500 और अनंतनाग में 11,000 लोगों ने नमाज़ पढ़ी. जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण हालात और कर्फ्यू के माहौल में स्थानीय प्रशासन द्वारा नमाजियों की सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था की गई थी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*